
Ranchi : सर सैयद एजुकेशनल रेवुलेशन मिशन के चेयरमैन हाजी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संस्था का विस्तार करते हुए रांची के अधिवक्ता कफील उर रहमान को झारखंड का कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया है. कफील उर रहमान ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में मिशन के संयोजकों का मनोनयन जल्द किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- झूठे वादे देने वाले कांग्रेसी नेता कहते है मुख्यालय ना आएं, पार्टी की बदनामी होती है- पंचायत सचिव अभ्यर्थी
उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा दिल्ली में आइएएस- आइपीएस की नि:शुल्क कोचिंग गरीब छात्र-छात्राओं को दी जा रही है. सभी धर्म समुदाय के गरीब छात्र छात्राएं इसका लाभ उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है. चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क लाइब्रेरी, फैकल्टी, निवास, कोचिंग, वाईफाई व आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. मिशन का लक्ष्य देश में आईएस कोचिंग सेंटर, 313 स्कूल, अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्थापित करने का है.
इसे भी पढ़ें- रांची बार एसोसिएशन की अपील, मास्क लगाकर ही कचहरी परिसर में करें प्रवेश