
Chaibasa : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने पश्चिमी सिंहभूम के छोटे-छोटे स्टेशनों पर में ट्रेनों के ठहराव देने और पहले की तरह ही यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया. बंद पड़ी टाटा-इतवारी पैसेंजर, टाटा-बिलासपुर पैसेंजर, शालीमार-कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस, जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एलेप्पी एक्सप्रेस सहित अन्य बंद पड़े ट्रेनों के पुनः परिचालन की भी मांग रखी.
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. जिसे धीरे-धीरे चालू किया गया. मेरे संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण इलाके ज्यादा हैं. लोग रोजगार के लिए ट्रेन की मदद से जमशेदपुर और राउरकेला जैसे औद्योगिक शहर में जाकर काम करते हैं. ट्रेनों का परिचालन बंद बंद होने से लोगों को चिकित्सा करवाने के लिए आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग रोजगार से वंचित रह जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- फर्जी बेलर जुगाड़ कर अशफाक करवाता था जमानत, पुलिस जुटी पहचान कर कार्रवाई करने में