
Ranchi: केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 अंतर्गत झारखंड के सिमडेगा में शहरी जलापूर्ति योजना प्रारंभ होगी. इस योजना पर झारखंड सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद नगर विकास विभाग ने 112.29 करोड़ की इस योजना पर तकनीकी स्वीकृति दी है. वर्तमान में सिमडेगा में सिर्फ 744 घरों में जलापूर्ति की जा रही है, जबकि निकाय क्षेत्र की जनसंख्या 42944 है एवं इसमें लगातार वृद्धि भी हो रही है. ऐसे में नये सिरे से शहरी जलापूर्ति योजना शुरू करने की आवश्यकता महसूस की गयी. इस योजना के तहत मेन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ-साथ तीन नये जलमीनार बनाये जायेंगे. कांसजोर डैम से पानी लिया जायेगा जिससे पूरे शहर में जलापूर्ति करायी जायेगी. पांच वर्षो तक सर्विस बेंच मार्क के तहत निर्माण कंपनी इसका मेंटेनेंस करेगी. जलापूर्ति के प्लांट से लेकर घरों तक पाइप बिछाने व वाटर कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा. योजना पूर्ण होने के बाद बड़ी आबादी को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में कोयला चोरों की CISF जवानों से हुई भिड़ंत में 4 कोयला चोरों की मौत से उबले परिजन, उठे कई सवाल