
Simdega : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जोराम पंचायत के अंबापानी घाटी के निकट पुलिस ने एक वाहन से 109 किलो गांजा बरामद किया. जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में राउरकेला की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन (ओआर 28,2727) आ कर रूका.
पुलिस को देख कर बोलेरो पर सवार दो लोग वाहन छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस द्वारा वाहन की चेकिंग की गयी तो उसमें से लगभग 109 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा व वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का वार, कहा- राफेल सौदे में निजी कंपनी को 1,30,000 करोड़ रुपये का मिला कॉन्ट्रैक्ट
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.