
NewDelhi : दो दिसंबर को खुलने वाली 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गयी है. इसी क्रम में तीन दिसंबर को 09612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी रद्द की गयी है. इसके अलावा, तीन दिसंबर से शुरू होने वाली 05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन भी रद्द है. 05212 अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन (तीन दिसंबर) भी रद्द की गयी है.
इसका कारण नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले छह दिनों से पंजाब-हरियाणा से आये किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है. किसानों के आंदोलन का असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसकी जानकारी ऊपर दी गयी है.
इसे भी पढ़े : 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र नये भवन में होने की उम्मीद : लोकसभा महासचिव
कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट और कुछ डायवर्ट
04998/04997 भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी. दो दिसंबर को 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को नयी दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. 02925 को आज खुलने वाली बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
आज दो दिसंबर को खुलने वाली 04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. 08215 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस को लुधियाना जलंधर कैंट-पठानकोट छावनी के रास्ते चलाया जायेगा. वहीं, 4 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन 08216 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस पठानकोट कैंट-जालंधर कैंट-लुधियाना के रास्ते डायवर्ट की गयी है.
इसे भी पढ़े : दक्षिण भारत : निवार तूफान के बाद माथे पर चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा…