
Dhanbad : शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में शहीद श्यामल चक्रवर्ती का 30 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर धनबाद स्थित श्यामल चक्रवर्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस के मौके पर मुख्य रूप से निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी के पूर्व विधायक मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो सहित मासस और वाम दल के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने श्यामल चक्रवर्ती की प्रतिमा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

इस मौके पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से 1991 में धनबाद के एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा बैंक डकैती कांड में डकैतों से लोहा लिए और शहीद हुए उसी तरह से श्यामल चक्रवर्ती भी बैंक के अंदर थे और बैंक के संपत्ति को बचाने का कार्य किए. वह चाहते तो और भी नागरिकों की तरह चुपचाप रह सकते थे लेकिन अपने कर्तव्य निभाते हुए बैंक के अंदर डकैतों से टक्कर लिये. इसलिए शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की तरह श्यामल चक्रवर्ती को भी एक शहीद का सम्मान और उनका अधिकार मिलना चाहिए.


इसे भी पढ़ेंःइस आईपीएस का 20 साल में हो चुका है 40 ट्रांसफर, दो बार मिल चुका है राष्ट्रपति पदक