
Patna : बिहार चुनाव से पहले राज्य में सियासी उठापटक पूरे परवान पर है. जेडीयू से निष्कासित होने के बाद श्याम रजक ने RJD का दामन थाम लिया है. RJD नेता तेजस्वी ने श्याम रजक को पार्टी सदस्यता दिलवायी.
Slide content
Slide content
अपनी घर वापसी के बाद श्य़ाम रजक ने कहा कि, अपनी घर में वपासी के बाद भावुक हो रहा हूं. साथ ही कहा कि अब वे सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि JDU में रहते हुए मैंने सामाजिक लड़ाई लड़ने की काफी कोशिश की. रजक ने कहा कि लालू यादव हमेशा ही सामाजित न्याय लड़ाई लड़ने का पाठ पढ़ाया करते थे.
बता दें कि श्याम रजक आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबियों में माने जाते हैं. राबड़ी की सरकार के वक्त उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. लेकिन RJD से JDU में शामिल होने के बाद से ही उनकी अनदेखी की जा रही थी. जिससे वे खुद को काफी उपेक्षित महसूस कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें – NEET- JEE की परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, कोर्ट ने कहा – साल बर्बाद नहीं कर सकते
पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल
श्याम रजक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लग रहा था. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि श्याम रजक दल पिछले कुछ दिनों से दल विरोधी काम में संलिप्त थे. इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है.
पार्टी से नाराज थे रजक
श्याम रजक ने कहा था कि वे सोमवार को अपने नए फैसले की घोषणा करेंगे. उनका झगड़ा किसी से नहीं है. लड़ाई विचारधारा की है. ‘मैं बाबा साहब भीम राव अंबेडकर व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की तस्वीर के नीचे बैठने वाला आदमी हूं.
इसे भी पढ़ें – NEET- JEE की परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, कोर्ट ने कहा – साल बर्बाद नहीं कर सकते