
Ranchi : राज्य सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है. जिसमें शुभांशु जैन को जमशेदपुर का नया एएसपी बनाया गया है. इनमें 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी हरीश बिन जमां को एएसपी मुख्यालय गिरिडीह, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हरविंदर सिंह को एसडीपीओ सरायकेला, 2019 बैच के ही कपिल चौधरी को एसडीपीओ चक्रधरपुर बनाया गया है.
[better-wp-embedder width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”333934″ /]
इसे भी पढ़ें:कोरोना के कारण बिहार में सभी तरह की खेल प्रतियोगिताओं को सरकार ने किया स्थगित

