
Deoghar: श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर नगर निगम की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश पर रूट लाइन में सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त एवं आवश्यकता अनुसार अधिष्ठापन किया जा रहा है. विद्युत प्रभारी किशोर नारायण खवाडे एवं सहायक प्रभारी कुणाल आनंद द्वारा बताया गया कि देश प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को श्रावणी मेला में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसको लेकर निगम की टीम द्वारा दूधिया रोशनी से बाबाधाम को जगमग रखने का प्रयास किया जा रहा है. जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है और शहर के चारों तरफ प्रवेश मुख्य रोड, कुंडा रोड, रोहिणी रोड, जसीडीह रोड, दुमका रोड, खिजुरिया रोड, बाघमारी देवसंघ रोड में लाइटों का अधिष्ठापन किया गया है ताकि रात्रि में शहर में प्रवेश करते ही शहर की खूबसूरती आगंतुक देख सके.
इसे भी पढ़ें:बक्सर में महंगे पेट्रोल से तंग युवक ने अपनी बाइक में खुद लगाई आग, कहा-रोज की समस्या अब खत्म
मेला क्षेत्र, बीएन झा रोड, बम बम बाबा रोड, परमेश्वर दयाल रोड़, बीएड कॉलेज रोड, तिवारी चौक रोड, जलसा रोड, मत्स्य विभाग रोड, सर्किट हाउस से रोहिणी रोड, राम जानकी मंदिर से सर्किट हाउस तक अतिथि साला रोड, विधु भूषण सरकार रोड, शिवगंगा मानसरोवर, बम बम बाबा रोड, बाबा मंदिर के इर्द-गिर्द सभी गलियों में लाइटों को दुरुस्त किया गया है.


अधिकांश पोल पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाया गया. शनिवार को सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल खवाड़े द्वारा जोत बाबू गली में सभी पोल पर लाइट लगाने का कार्य अपनी निगरानी में करवाया. उन्होंने बताया कि लगभग 11000 स्ट्रीट लाइट, 39 हाई मास्ट लाइट एवं 25 मिडिल मास्ट लाइट से देवघर नगर निगम क्षेत्र को रोशनी से जगमग किया जा रहा है.




साथ ही कंट्रोल रूम नंबर 95081 12201 व 70041 77976 पर शिकायत होने पर त्वरित कार्रवाई किया जाता है. नगर निगम की टीम में जोनल प्रभारी पिंटू सिंह, अनंत मिश्रा, गोपाल महतो, मिस्त्री पिंटू रामानी, मोहन राम, कमलेश दुबे, बबलू राउत, बबलू वर्मा, सुरेश राम, रंजय मिश्रा, रंजय पोद्दार, चंदन वर्मा आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:6 साल के विवान शौर्या ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, 129 पेंटिंग्स बनाकर India Book of Records में दर्ज कराया अपना नाम
नगर आयुक्त ने केक काटकर सम्मानित किया
देवघर नगर निगम द्वारा वितीय वर्ष 2022-2023 के पहले तिमाही में के अंतिम माह के अंतिम दिन झारखंड सरकार द्वारा छूट के साथ 55 लाख 98 हज़ार की तथा पूरे माह में 2 करोड़ 86 लाख संग्रहण किया गया. देवघर नगर निगम झारखंड में तीसरे स्थान पर रहा.
मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए शनिवार को नगर निगम सभागार में कार्य ऐजेंसी एसपीएस टीम एवं नगर निगम राजस्व शाखा को केक खिला कर सभी को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में वज्रपात का कहरः पिछले एक सप्ताह में 10 लोगों की गई जान
गंदगी फैलाने पर लगाया आर्थिक दंड
देवघर कॉलेज के समीप पंकज यादव द्वारा गंदगी फैलाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक हजार रुपये का आर्थिक दंड वसुल किया गया. साथ ही उन्हें समझाया गया कि भविष्य में ऐसी गलती ना करें. उन्होंने आश्वासन दिया एवं शपथ लिया कि भविष्य में अपने आसपास गंदगी ना फैलाएंगे तथा स्वच्छता बनाए रखेंगे.
इसे भी पढ़ें:बिहार : जहरीली शराब पीने से हुई थी 16 लोगों की मौत, तीन पुलिस कर्मियों पर करवाई, 10 साल तक नहीं बन पाएंगे थानाध्यक्ष