
Patna: जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने श्रवण कुमार को झारखंड का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने उन्हें झारखंड प्रदेश का प्रभारी मनोनीत किया है.

श्रवण कुमार जदयू के संगठन और सरकार में लम्बे अरसे से काम कर रहे हैं. अब पार्टी ने उन्हें झारखंड के प्रभारी का जिम्मा सौंपा है.

इसे भी पढ़ें :सीएम हेमंत के विधायक प्रतिनिधि ने केन्द्रीय एजेंसियों को पोपट कहा, बोला-सारी मेरे पीछे लग जाएं फर्क नहीं पड़ता