
Patna: जिले में बेलगाम अपराधियों ने बुधवार देर रात सिगरेट नहीं देने पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावां गांव की है. मृतक की पहचान परियावां निवासी सोमारू साव के पुत्र पंकज साव के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि पंकज साव अपने गांव में ही किराना दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बुधवार की रात पंकज अपनी किराना दुकान पर था. इसी बीच एक शख्स दुकान पर आया और सिगरेट उधार मांगा. उधार नहीं देने पर पंकज को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पंकज के परिजन रोते बिलखते वहां पहुंचे और पंकज को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए बिक्रम ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की जानकारी मिलते ही फौरन पटना पुलिस की टीम गांव में पहुंच कर मामले की तफ्तीश की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव के ही सुजीत कुमार पर गोली मारने का आरोप है.