
New Delhi: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर विजू खोटे का 30 सितंबर को निधन हो गया. शोले के कालिया के तौर पर पहचाने जाने वाले विजू खोटे लम्बे समय से बीमार थे. और 77 साल की उम्र में उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांसें लीं.
Veteran actor Viju Khote passes away in Mumbai. He was 77 years old. pic.twitter.com/qL8XA2XXmr
— ANI (@ANI) September 30, 2019
इसे भी पढ़ेंः #Bihar-UP में आफत की बारिशः चार दिनों में 140 से ज्यादा लोगों की मौत, 14 जिलों में येलो अलर्ट
‘कालिया’ का कैरेक्टर आज भी यादगार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बता दें कि 1964 में वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे.
और शोले फिल्म में कालिया का आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले किया था. कालिया के किरदार को उन्होंने इस खूबसूरती से निभाया था कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है.
शोले के अलावा फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के लिए भी याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने रॉबर्ट का कैरेक्टर निभाया था. बता दें कि विजू खोटे दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे और दुर्गा खोटे के भाई थे. उन्होंने हिंदी व मराठी भाषा की काफी फिल्मों में काम किया.
विजू खोटे ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. जिनमें हिंदी और मराठी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावे टीवी शो व मराठी नाटकों में भी वो नजर आ चुके हैं. विजू खोटे को आखिरी बार 2018 में जाने क्यूं दें यारों में देखा गया था.
इसे भी पढ़ेंःगृह मंत्रालय ने नहीं जारी किये 800 करोड़ रुपये, #CRPF के दो लाख जवानों की राशन मनी रुकी