
Ramgarh: श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ के द्वारा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा मोहत्सव शुक्रवार से आरम्भ हो गया है. पूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज के सानिध्य मे शोभा यात्रा के साथ आरम्भ हुआ .शोभा यात्रा की शुरूआत सुबह 7 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर से होकर झंडा चौक, थाना चौक, गोला रोड, लोहार टोला, होते हुवे कार्यक्रम स्थल गाँधी स्कूल पहुंचा. शोभा यात्रा मे 11 रथ मे इन्द्र इन्द्राणी सवार थे, श्री जी का पालकी, 24 मूर्ति, शामिल थे .अनेको समाजिक संघठन ने शोभा यात्रा का सुवागत जगह जगह किया. झंडा रोहन करने का शोभाग्य विद्या प्रकाश पदमचंद छाबड़ा एवेम परिवार को मिला .
8:15 मे झंडा रोहन, 8:25मे मंडप उद्घाटन, मंडप शुद्धि कारण, सरली कारण, मंडप प्रतिष्ठा, अभिषेक पूजन हुआ. मंडप उद्घाटन करने का शोभाग्य महेश काला इम्फाल वाले को मिला .शोभायात्रा का संचालन मानिक जैन ने किया.


इसे भी पढ़ें:पुतला दहन, मुंडन और ब्रह्मण भोज, आगे क्या, ये है Kolhan University का हाईवोल्टेज ड्रामा


इस शोभा यात्रा में रामगढ़ विधायक ममता देवी भी शामिल हुई . विधायक ममता देवी ने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज को श्री फल भेट किया.
साथ ही इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, प्रकाश मिश्रा , राजकुमार अग्रवाल, मुकेश यादव, प्रदीप सिंह, समाज अध्यक्ष रमेश सेठी, समाज सचिव विनोद जैन, पंचकल्याणक मोहत्सव अध्यक्ष ललित चूड़ीवाल, स्वागत अध्यक्ष मानिक जैन, राजू पाटनी, राहुल जैन, संजय सेठी, सुनील छाबड़ा, दिलीप चूड़ीवाल, जीवन जैन, राकेश जैन ,शोभा यात्रा समिति के सदस्य राजेंद्र चूड़ीवाल, अरविन्द सेठी, विकाश जैन, अशोक चूड़ीवाल, अजय पाटनी, मनीषा पाटनी, नीलम अजमेरा, रूचि चूड़ीवाल, कमल पाटनी, समाज सदस्य नरेंद्र छाबड़ा, प्रदीप पाटनी,जम्बू जैन, अशोक सेठी, डॉ शरद जैन, सौम्या जैन, नागरमल गया गंगवाल, विवेक अजमेरा, गौरव अजमेरा, अशोक काला, राजू सेठी, नीरज सेठी महेंद्र बागरा, सरला सेठी, मीना पाटनी, सुनीलआ चूड़ीवाल, पुष्पा अजमेरा, अरुणा जैन, पुष्पा चूड़ीवाल, सुनीता छाबड़ा, वीना जैन, मिथलेश जैन, उषा पाटनी, बंटी जैन, खुसबू जैन शारदा अजमेरा, ललिता जैन, अशोक जैन, विनय जैन, कमल बगडिया आदि लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सीबीआइ ने दिल्ली में 6 घंटे की पूछताछ