
Nawada : प्रैक्टिकल की कॉपी देने के बहाने शिक्षक के बेटे ने साथ में पढ़ने वाली दो छात्राओं को अपने घर बुलाया. इसके बाद टीचर के बेटे और उसके दोस्तों ने मिलकर दोनों छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया. घटना आठ नवंबर को अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है.
इसे भी पढ़ें : रांची में पैसा वापस नहीं करने पर माइक्रो फाइनेंस के एजेंट पर जानलेवा हमला, गंभीर
खबर के मुताबिक आरोपी युवकों में से एक ने घटना के दौरान मोबाइल से अश्लिल वीडियो बना लिया था, जिसके कारण छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन वीडियो वायरल होने पर पुलिस को इसकी जानकारी 13 नवंबर की शाम को हुई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अकबरपुर थाना पुलिस ने इनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें किशोर भी शामिल है. जिसने घटना का वीडियो बनाया था. वहीं एक अन्य आरोपित फरार बताया जाता है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.दोनों पीड़ित लड़कियां नाबालिग हैं और मैट्रिक की छात्राएं बतायी जाती हैं.



इसे भी पढ़ें : स्टडी रिपोर्टः 60 फीसदी बच्चे नहीं कर पा रहे हैं इंटरनेट का प्रयोग



आरोप है कि आठ नवम्बर की देर शाम दोनों छात्राओं को पड़ोस में रहने वाले एक शिक्षक के बेटे ने मैट्रिक के प्रैक्टिकल की कॉपी देने के बहाने अपने घर पर बुलाया. घर पर पहले से ही दोनों आरोपित मौजूद थे. आरोपितों ने दोनों लड़कियों को अलग-अलग कमरे में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच किशोर ने दोनों ही घटनाओं की वीडियो व फोटो शूट कर लिया और घटना की जानकारी किसी को भी देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. वीडियो वायरल होने पर शिक्षक के बेटे की करतूत सामने आ गई.