
Katihar : जिले में एक शिक्षक की घिनौनी हरकत बुधवार को सामने आयी है. टीचर के द्वारा ही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. साथ ही टीचर ने नाबालिग छात्रा का वीडियो भी बनाया.
गौरतलब है कि टीचर ने मैट्रिक परीक्षा के नोट्स देने के बहाने पहले तो नाबालिग छात्रा को घर बुलाया, फिर उसे नींद की दवा खिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया. और तो और टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण का वीडियो भी बना लिया.
जब पीड़िता के भाई ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी तो कटिहार के आजमनगर थाना की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महाल्दार टोली स्थित जीनियस कोचिंग में पढ़ाई कर रही एक 16 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण का वीडियो बनाने के बाद टीचर उसे वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. मिली जानकारी के अनुसार महाल्दार टोली के महावीर सिंह जो जीनियस कोचिंग के संचालक सह शिक्षक हैं. अपनी ही क्लास की एक 16 साल की युवती को मैट्रिक का नोट देने के बहाने अपने घर बुला कर नशे का गोली पानी में डाल कर दुष्कर्म किया.