
Mumbai: बॉलीवुड के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख ने आज एक बार फिर से साबित कर दिया कि उन्हें किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता. अपने अभिनय और लुक्स के साथ-साथ लोगों में अपने बर्ताव के लिए प्रसिद्ध शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भारत के साथ-साथ विदेशों तक फैली है और इसके सबूत की किसी को जरूरत नहीं है. अपने लाजवाब अभिनय के दम पर पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले शाहरुख खान अब एक्टिंग के साथ-साथ कमाई के मामले में भी बादशाह हैं. शाहरूख ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी कई बड़े-बड़े सितारों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पांच में शुमार हो गए हैं. कमाई के मामले में शाहरुख ने हॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स को पीछे छोड़ा है.रील लाइफ ‘रईस’ ने साबित कर दिया है कि वह रियल लाइफ में भी रईसी के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

Richest actors in the world:
Jerry Seinfeld: $1 Billion
Tyler Perry: $1 Billion
Dwayne Johnson: $800 million
Shah Rukh Khan: $770 million
Tom Cruise: $620 million
Jackie Chan: $520 million
George Clooney: $500 million
Robert De Niro: $500 million— World of Statistics (@stats_feed) January 8, 2023
साबित हुए असली किंग
हाल ही में ‘वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दुनिया के आठ सबसे ज्यादा अमीर एक्टर्स की लिस्ट साझा की है. सामने आई इस लिस्ट में भारतीय अभिनेताओं में केवल शाहरुख खान का नाम शामिल है. भारतीय सिनेमा जगत की शान माने जाने वाले शाहरुख खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. लिस्ट में इस इकलौते भारतीय कलाकार ने रईसी के मामले में जैकी चैन, टॉम क्रूज जैसे कई सितारों को धूल चटा दी है. आपको बता दें, इस ट्वीट के मुताबिक शाहरुख की कुल नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर है, जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये के अनुसार 6 हजार 300 करोड़ से ज्यादा होगी. यह शाहरुख खान के साथ-साथ भारत के लिए एक बहुत बड़ी बात है.
इन दिग्गजों से आगे निकले शाहरुख खान
दुनिया के सबसे अमीर एक्टर के मामले में शाहरुख खान ने जहां हॉलीवुड के दिग्गज कालाकार टॉम क्रूज, जैकी चैन, जॉर्ज क्लूनी और रॉबर्ट डी नीरो को पीछे छोड़ा है. वहीं इस लिस्ट में उनसे ऊपर जेरी सेनफील्ड, टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन का नाम शामिल है. इस लिस्ट में टॉप पर जेरी सेनफील्ड हैं, तो दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन काबिज हैं.