
Siwan: सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की सेहत बिगड़ गई है. पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मंगलवार की देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे. तेजस्वी ने वहां शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की और हिना शहाब की तबियत के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें : चर्च ने कहा, अधिक बच्चे पैदा करने पर दी जायेगी आर्थिक मदद
शहाबुद्दीन के निधन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात पहली बार उनके परिजनों से हुई है. तेजस्वी ने देर तक ओसामा से बातचीत की. तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी और अख्तरुल शाहीन भी थे. तेजस्वी यादव बिस्कोमान में विधायक दल की बैठक कर रहे थे और बैठक में ही उन्हें जानकारी मिली की शहाबुद्दीन की पत्नी की तबियत खराब है और उनका इलाज पटना में चल रहा है. बैठक के बाद तेजस्वी उन्हें देखने अस्पताल गए.