
Ranchi : रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले जा रहे 63वें SGFI U-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नीलम ने गुरुवार को झारखंड को एक कांस्य पदक दिला दिया. रांची साईं की नीलम कुमारी ने 400 मीटर हर्डल में कांस्य पदक जीता. बुधवार को भी नीलम ने 100 मीटर हर्डल में रजत पदक जीता था. नीलम की दोहरी सफलता पर खेल निदेशालय के तमाम पदाधिकारी, उनके साईं प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह समेत एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने नीलम को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव ने कांग्रेस में फूंकी जान, राहुल को पार्टी में करना चाहिए फेरबदल : मोइली
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.