
Aurangabad: जिले की दाऊदनगर पुलिस ने बुधवार को सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. गया-दाऊदनगर रोड के बर्मा इन होटल से 7 लड़के और 8 लड़कियों को पकड़ा गया है. घटना के बाद से दाऊदनगर में हड़कंप मचा गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बर्मा इन होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है.
सूचना के फौरन बाद भारी संख्या में दाऊदनगर पुलिस वर्मा इन होटल में पहुंची और छापेमारी शुरू की. गिरफ्तार लड़के-लड़कियों से दाउदनगर थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. उनके परिजनों को बुलाया गया है.