
- निर्माणकार्य और वेतनमद में आवंटित की गयी है राशि
Ranchi : उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सात विवि में डिग्री कॉलेज निर्माण और शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतनमद में 133 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. जिन सात विवि को राशि आवंटित की गयी है उसमें रांची विवि, डीएसपीएमयू, नीलाम्बर पीताम्बर युनिवर्सिटी, कोयलांचल विवि, सिदो-कान्हू विवि, कोल्हान विवि और विनोबा भावे विवि है. सभी विवि को निदेशालय की ओर से राशि भेज दी गयी है.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के काफिला पर हमले के आरोपी शशांक राज ने कोर्ट में किया सरेंडर
राज्य सरकार की ओर से जो राशि आवंटित की गयी है उसमे वेतन और अन्य मद में 51.63 करोड़ रुपये और नये डिग्री कॉलेज खोलने के साथ बहु उदेशीय परीक्षा भवन निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपये हैं. जानकारी के मुताबिक रांची विवि में खिजरी डिग्री कॉलेज के लिए 15, 76, 99, 600 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति हुई थी जिसमे से पहली किस्त के रूप में तीन करोड़ और दूसरे किस्त के रूप में छह करोड़ रुपये दिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें:जानिये वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के निर्देशकों और लेखकों के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का क्या है निर्देश
इसी तरह सतगावां डिग्री कॉलेज के सेकेंड किस्त के रूप में सात करोड़ रूपये, मनोहरपुर जगन्नाथपुर खरसावां और मझ्गावं डिग्री कॉलेज के लिए क्रमशः तीन-तीन करोड़ रुपये दिये गये हैं. इस तरह से कुल 12 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं. वहीं, नाला में बन रहे डिग्री कॉलेज के लिए चार करोड़, टुंडी डिग्री कॉलेज के लिए छह करोड़, और झारखंड रक्षाशक्ति विवि के लिए दो करोड़ रुपये दिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें:काम की खबर : बैंकों में लॉकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का RBI को दिया निर्देश है आपके लिए महत्वपूर्ण
इन विवि को मिली इतनी राशि
रांची विवि : 174172000
डीएसपीएमयू : 15911000
नीलाम्बर पीताम्बर युनिवर्सिटी: 35050000
कोयलांचल विवि : 80152000
सिद्धो कान्हो विवि : 54042000
कोल्हान विवि : 77927000
विनोबा भावे विवि : 79112000