
Ranchi : राज्य सरकार ने झारखंड सूचना सेवा के सात अफसरों का तबादला कर दिया है. पूर्वी सिंहभूम की जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय को चाईबासा का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. रांची की जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल को धनबाद का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. साहेबगंज के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर को रांची का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. खूंटी के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार को जमशेदपुर का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. गिरिडीह के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना को साहेबगंज का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. धनबाद के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा को गिरिडीह का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. रामगढ़ के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी माकिरण मुंडा को खूंटी का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ओडीएफ का खेल : केंद्र ने रोका पैसा, कहा- शौचालय बनाकर फोटो अपलोड करें, तब देंगे पैसा