
Koderma: पुलिस ने थाना क्षेत्र के होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप से रविवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों युवकों के निशानदेही पर चार अन्य लोगों को भी हथियार एवं विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कोडरमा पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण कुमार को तिलैया से कोडरमा की तरफ पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12एल2611 से आ रहे तीन युवकों की जांच करने का निर्देश दिया गया.
कोडरमा थाना प्रभारी के द्वारा होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप जब पल्सर सवार कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी सोनू खान उर्फ जियाउर रहमान (उम्र 35 वर्ष, पिता राजाउर अहमद), तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी अंशु कुमार सिंह उर्फ सौरभ कुमार (पिता देव कुमार) एवं असनाबाद निवासी प्रिंस खान उर्फ शाहिद खान (उम्र 25 वर्ष, पिता स्वर्गीय नाजिर खान) को रोक कर जांच किया गया तो इनके पास से दो अवैध पिस्टल, एक दो नली का बंदूक और मोबाइल बरामद किया गया.
इसे भी पढे़ं:अब होटल और रेस्तरां नहीं वसूल सकेंगे सर्विस चार्ज, सीसीपीए ने जारी की गाइडलाइन


इसके बाद तीनों युवकों से पूछताछ के दौरान इनके निशानदेही पर कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी मोहम्मद सोहेल (उम्र 28 वर्ष, पिता शमशेर), बेकोबार निवासी बबलू पांडेय (उम्र 35 वर्ष, पिता स्वर्गीय कैलाश पांडेय), डोमचांच के ग्राम समसीहरिया निवासी मिस्टर अंसारी (उम्र 19 वर्ष, पिता मोहम्मद जुम्मन अंसारी), मोहम्मद इसराइल अंसारी (उम्र 30 वर्ष, पिता इदरीश अंसारी) को गिरफ्तार किया.




पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 पिस्टल, दो नली का एक छोटा बंदूक, एक देसी कार्बाइन, एक राइफल, 7 पीस जिंदा गोली, 190 पीस डेटोनेटर, 20 पीस डायनामाइट, 7 मोबाइल एवं पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12एल2611 जब्त किया है.
इसे भी पढे़ं:शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री से मिलीं द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अभियुक्तों के द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर 20 दिन पूर्व बिहार के नवादा जिले में शारदा माइंस में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.
उन्होंने बताया कि प्रिंस खान पर तीन, बबलू पांडे पर 16 एवं अंशु सिंह पर दो कांड पहले से भी दर्ज है. मामले को लेकर कोडरमा थाना में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसे भी पढे़ं:President Election 2022: NDA नेताओं संग बैठीं द्रौपदी मुर्मू, विपक्ष से भी की मदद की अपील