
Jamshedpur: जमशेदपुर के माइकल जॉन सभागार में झारखंड प्रदेश इंटक की कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप ने मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय समेत इंटक के तमाम पदाधिकारी एवं विभिन्न मजदूर नेता मौजूद रहे, कार्यकारणी के दौरान प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों ने अपना – अपना लेखा – जोखा प्रस्तुत किया, वहीं आगामी दिनों में इंटक के द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई. बातचीत के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इंटक और कांग्रेस लगातार मजदूरों के उत्थान के कार्य में जुटी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के मजदूर और युवाओं के शोषण मे लगी है. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी एवं इंटक लगातार आंदोलन करती रहेगी.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ ने दी आरपार के आंदोलन की चेतावनी