
Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो स्कूली छात्र बुरी तरह से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों छात्र अमन और विवेक छोटा गम्हरिया के निवासी हैं. दोनों अपने अपने घर से नाश्ता करने और ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर निकले थे. विवेक साईकिल से अमन के घर पर पहुंचा था, जहां विवेक ने अपनी साइकिल रख दी और अमन के घर से दोनों बाइक पर सवार होकर निकले. गम्हरिया चौक के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से दोनों घायल हो गये. एक की हालत गंभीर बतायी जाती है.
इसे भी पढ़ें – पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, अब अगली सुनवाई 3 अगस्त को