
Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के हाता- चाईबासा रोड पर मुरुमडीह पुलिया के पास एक स्कूटी स्कीट कर गई. इस दुर्घटना में चार साल के बच्चे निखिल देवगम के अलावा उसके पिता बादल देवगम और दादा राजू देवगम घायल हो गए. वे सभी आदित्यपुर के कुलुपटांगा बस्ती के रहनेवाले हैं. स्कूटी बादल देवगम चला रहे थे, जबकि उसके आगे निखिल बैठा था और पीछे बादल के पिता राजू बैठे थे. दुर्घटना के वक्त तीनों राजनगर प्रखंड के बीजाडीह गांव जा रहे थे. उसी दौरान मुरुमडीह रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई. उसके बाद तीनों बीच सड़क पर गिर पड़े. इस दुर्घटना में बच्चे के सिर में चोट लगी है, जबकि उसके पिता और दादा के पैर में चोट आई है. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केन्द्र पहुंचाया. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – पटनाः बिहटा में बालू माफियाओं से पैसे लेने के आरोप में होमगार्ड के 4 जवान, एक चौकीदार और थाना का ड्राइवर गिरफ्तार