
Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के गम्हरिया क्षेत्र के ईंट भट्टा में कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन कोई न कोई इन कुत्तों का शिकार होता रहता है. जहां एक छोटी मासूम बच्ची को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया. बच्ची एक मजदूर परिवार की है, उसकी मां ईंटा भट्टा में काम करती है, रोज की तरह गुरुवार को भी वह काम करने भट्टे में गई थी. उनकी छोटी सी बच्ची जिसका नाम महक है वो भी वहां खेल रही थी, इतने में क्षेत्र के कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. इतने में बच्ची की मां की नजर उसपर पड़ी और दौड़कर उसने अपने बच्ची को कुत्तों से छुड़ाया. कुत्तों ने बच्ची के मुंह पर हमला कर दिया जिससे उसके मुंह पर काफी गहरा जख्म हो गया है, जिसका इलाज कराने के लिए उसकी मां एमजीएम अस्पताल लेकर गई, जहां पर बच्ची का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Crime: जितेंद्र के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ