
Saraikela : गम्हरिया थाना पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर निवासी समीर छल के हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों का नाम पदमलोचन सिंह और पंचानन सिंह है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल के साथ दोनों अपराधकर्मियों का मोबाइल बरामद किया है. सरायकेला के एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि बीते 31 जनवरी को मृतक समीर की मां अन्ना देवी का लिखित आवेदन मिला था, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के अपहरण की आशंका जतायी थी. समीर छल ने नीमडीह के पुरनापानी निवासी पदमलोचन सिंह सरदार को नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख 20 हजार रुपये दिये थे. एसडीपीओ ने बताया कि पदमलोचन सिंह सरदार को पूछताछ के लिए गम्हरिया थाना लाया गया. पुलिस की पूछताछ में पदमलोचन सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने पंचानंद सिंह और वरूण सिंह के साथ मिलकर समीर छल की हत्या करने की बात स्वीकार की.
इसे भी पढ़ें – मजदूरी कराने नाबालिग भाई-बहन को दलाल ले गए थे दिल्ली, पिता ने पुलिस से लगाई बच्चों की वापसी की गुहार