
Hazaribagh: भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने दो लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 420/20 दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में विश्वेश्वर यादव व इंद्र गोप के नाम शामिल हैं. आवेदन के अनुसार 18 नवंबर 2020 को निविदा आमंत्रण की गयी थी. जिसमें क्रय करने का आवेदन दिया गया था. इस आवेदन में विश्वेश्वर यादव द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेज पर्याप्त नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था.
इस बात से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ऑफिस में घुसकर कार्यपालक अभियंता के साथ गाली गलौज व मारपीट की. हालांकि इस मामले में संवेदक संघों का कहना है कि कार्यपालक अभियंता के बोर्ड पर माला पहनाया गया था. उनका कहना है कि जिस वक्त की ये घटना है उस वक्त कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. इसी कारण उनके द्वारा लगाये गये सारे आरोप निराधार हैं. संघ के लोगों ने यह भी कहा कि कार्यपालक अभियंता द्वारा और कई अनियमितता बरती गयी है. जिस को छुपाने के लिए यह मामला दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- 488.80 करोड़ रुपये खर्च कर राज्य के 80 स्कूलों को किया जाएगा हाईटेक, सीबीएसई देगा मान्यता प्राप्त

