
Patna : बिहार सरकार ने त्रिपुरारी शरण को नया मुख्य सचिव बनाया है. श्री शरण 1985 बैच के आइएएस अफसर है. उल्लेखनीय है कि अरुण सिंह के आकस्मिक निधन से मुख्य सचिव का पद खाली हो गया था.
शुक्रवार को ही कोरोना से अरुण सिंह की मौत हुई थी. इसके अलावा 6 अन्य आइएएस का भी तबादला हुआ है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें –ऑक्सीजन के मुद्दे पर दिल्ली हाइकोर्ट सख्त, केंद्र से कहा- आज ही 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दें


किस अफसर को कौन सी जिम्मेदारी


- आइएएस संजीव कुमार सिन्हा बने राजस्व परिषद अध्यक्ष-सह-सदस्य
- सुधीर कुमार बने मुख्य जांच आयुक्त
- वंदना किनी बनी श्रम संसाधन अपर मुख्य सचिव, कला संस्कृत का रहेगा अतिरिक्त प्रभार
- मिहिर कुमार सिंह बने तिरहुत कमिश्नर
- प्रेम सिंह मीणा बने भागलपुर कमिश्नर, मुंगेर कमिश्नरी का मिला अतिरिक्त प्रभार
- मनीष कुमार बने दरभंगा कमिश्नर
इसे भी पढ़ें –ऑक्सिजन की कमी से दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत 8 मरीजों की मौत