
Patna : भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर को कोर कमेटी से बाहर कर दिया है. नयी सूची पर मुहर लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्य सूची पर विचार करते हुए अंतिम फैसला कर लिया है. कोर कमिटी में 18 सदस्य बनाये गये हैं. वहीं दो विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाये गये हैं. चुनाव समिति में डॉ संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडेय, भीखू भाई, सुशील कुमार मोदी सहित 18 नेता हैं.
इसे भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड की फरमाइश पर तेज रफ्तार में चलायी कार, तीन को कुचला, एक की मौत