Srinagar: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी.
गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में यह मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकियों को सेना ने घेर लिया है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षाबल सतर्क हैं और इसे लेकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में हरि-पारी इलाके में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक मुठभेड़ चल रही है.
सूत्रों के मुताबिक दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. सेना ने आस-पास के इलाके में घेराबंदी कर दी है और पूरे इलाके को घेर लिया है. जवानों ने तीन आतंकियों को भी घेर के रखा है जिनकी पहचान भी सामने आने लगी है.
बताया जा रहा है कि जैश कमांडर कारी यासिर समेत तीन आतंकियों को सेना ने घेरा है. सेना ने आस-पास के घरों को खाली करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के घरों में छुपे होने की बात सामने आयी है.
Srinagar: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी.
गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में यह मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकियों को सेना ने घेर लिया है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षाबल सतर्क हैं और इसे लेकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- #DelhiElection: 668 उम्मीदवार आजमायेंगे अपनी किस्मत, केजरीवाल की सीट पर सबसे ज्यादा कैंडिडेट
मुठभेड़ जारी है
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में हरि-पारी इलाके में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक मुठभेड़ चल रही है.
इसे भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव हिंसाः मामले की जांच NIA को दिये जाने से केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में ठनी
जैश कमांडर समेत तीन को सेना ने घेरा
सूत्रों के मुताबिक दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. सेना ने आस-पास के इलाके में घेराबंदी कर दी है और पूरे इलाके को घेर लिया है. जवानों ने तीन आतंकियों को भी घेर के रखा है जिनकी पहचान भी सामने आने लगी है.
बताया जा रहा है कि जैश कमांडर कारी यासिर समेत तीन आतंकियों को सेना ने घेरा है. सेना ने आस-पास के घरों को खाली करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों के घरों में छुपे होने की बात सामने आयी है.