
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इस दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने पर प्रशासन का खास जोर है. इसे लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी. खासकर, संवेदनशील क्षेत्रों और चौक-चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. वहीं, शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर 26 जनवरी को नो-इंट्री लागू की गयी है. सुबह छह बजे से लेकर रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर रोक रहेगी. हालांकि मिनी बसों के परिचालन पर रोक नहीं है. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि भारी वाहनों के शहर में प्रवेश और परिचालन पर पाबंदी के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों के रूट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होनेवाले जिलास्तरीय मुख्य समारोह के दौरान कुछ समय के लिए क्षेत्र में वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगायी गयी है.
सरकारी भवनों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम जोरों पर
इधर गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी भवनों एवं परिसर की साफ सफाई एवं रंग-रोगन का काम जोरशोर से किया जा रहा है. ताकि गणतंत्र दिवस के दिन परिसर आकर्षक लगे. खासकर जिले के उपायुक्त और एसएसपी कार्यालय परिसर में में खास तैयारियां की जा रही हैं. ध्वजारोहण स्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे घास और छोटे-छोटे पौधों की छंटाई की जा रही है. आकर्षक रंगों से गमले और डिवाइडरो की रंगाई-पुताई का काम भी चल रहा है. सारा काम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या तक पूरा कर लिया जाएगा. इसे लेकर मजदूर दिन-रात काम में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें – सुरेश रैना पर भी चढ़ा Pushpa फीवर, श्रीवल्ली पर किया डांस तो Allu Arjun ने भी की तारीफ, देखें VIDEO