
Chatra : प्रतापपुर पुलिस ने एक बलात्कार मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महुगाई का फरार बलात्कार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : विशेषज्ञों की मानें तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर का आना तय, रोका नहीं जा सकता
दरअसल कुछ दिनों पहले पीड़िता को टुनटुन यादव उर्फ राजा यादव पिता ठाकुरी यादव ग्राम महुवाई के रहने वाले ने शादी का झांसा देकर युवती को बहला फुसलाकर सुनसाल जंगल में गया और और अपने एक साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता किसी प्रकार जान बचाकर अपने घर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी. उसने बताय कि टुनटुन यादव उर्फ राजा यादव व उसके एक दोस्त ने मिलकर हमे घर से कहीं दूर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. पीड़िता के परिजनों ने करीब 15 दिन पहले प्रतापपुर थाना पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद प्रतापपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक आरोपी को उसी रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं दूसरा आरोपी फरार चल रहा था. लेकिन प्रतापपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलात्कार आरोपी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कसमार गांव में अपने जीजा के घर आया हुआ है. इस सूचना पर प्रतापपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए कसमार गांव पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा और मंगलवार को जेल भेज दिया.


इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार ने माना: DMFT का एक भी पैसा नहीं हुआ खर्च

