
Patna : नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को हुई. इस दौरान कुल 18 मुद्दों पर मुहर लगायी गयी है.
राज्य सरकार ने बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रावास और लाभ के लिए उपकरण खरीद को वित्तीय मंजूरी दी है. साथ ही साथ मद्य निषेध विभाग के लिए आकस्मिकता को से राशि भी जारी की गयी है.
सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, विधि विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, वित्त विभाग, वाणिज्य-कर विभाग, शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग और उद्योग विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई है.
ये भी पढ़ें- अधिवक्ता पवन खत्री ने कार्मिक विभाग से मांगी जानकारी, रांची डीसी के खिलाफ कितने मामले


आपदा प्रबंधन विभाग के तहत राज्य स्कीम मद में 2022-23 से 2023-24 में एसडीआरफ वाहिनी मुख्यालय, बिहटा के परिसर में स्थायी संरचनाओं के निर्माण कार्य के लिए 267.24 करोड़ स्वीकृत की गयी है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के तहत बिहार राज्य आकस्मिकता निधि के लिए 50 करोड़ रूपये अग्रिम राशि स्वीकृत हुई है, जबकि बोधगया में नालंदा इन्स्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा के लिए 30 एकड़ भूमि लीज पर लेने के लिए कुल 6,56.40000 की राशि विमुक्त की गयी है.




ये भी पढ़ें- बिहार : 16 साल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, सहेली के घर में मिला शव