
CHAKRADHARPUR : पश्चिमी सिंहभूम में मोहर्रम को लेकर शनिवार को एसडीओ ने मुस्लिम समुदाय के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरकार से जारी गाइडलाइन का पालन कर त्योहार मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे वहीं अगर सोशल मीडिया महौल बिगाड़ने को लेकर कोई मैसेज आता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दे. उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के तहत मुहर्रम जुलूस में कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है. जैसे कि जुलूस में आग की खेल नहीं करने, डीजे नहीं बजाने, आतिशबाजी नहीं करने तथा सिर्फ धार्मिक गीतों को ही बजाने को कहा गया. ताजिया भी मीडियम साइज का निकालने को कहा गया ताकि बिजली तार से सटे नहीं और किसी तरह कि क्षति नहीं पहुंचे. इस बैठक में शामिल थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि तय रूट पर ही जुलूस निकाला जाए. वहीं असलम चौक पर ही अखाड़ा खेला जाए. इस पर समुदाय की ओर से असलम चौक पर अखाड़ा खेलने के दौरान जगह कम होने तथा रेलवे ओवरब्रिज का पीलर रहने से समस्या होने की बात बताई. जिस पर थाना प्रभारी मामले को लेकर उक्त स्थल का निरीक्षण करने के बाद निर्णय लेने की बात कही. बैठक में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ताज आलममुमताज अंसारी उर्फ कलकतिया, मो प्रिंस, पीरुल हक, शेखावत हुसैन, मो कलीम उर्फ मिंटू, अंसार अहमद आदि मौजूद थे.
प्रातः काल और शाम को निकलेगा मुहर्रम जुलूस
बैठक में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की ओर से प्रशासन को बताया गया कि मुहर्रम का जुलूस संभावित 9 अगस्त को प्रातः काल और शाम के समय अखाड़ा समिति की ओर से मुहर्रम जुलूस निकाले जाएंगे. प्रातः 5 से 8 बजे तथा शाम को 3 से 8 बजे का समय रहेगा. उक्त समय बिजली आपूर्ति बंद रखने को कहा गया.
ये भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : छिनतई का मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार