
Jamshedpur : आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत महावीर मुहल्ला में जियो टावर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाने गये कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गयी. मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी. बावजूद इसके लोगों ने कर्मचारियों को नहीं बख्शा. यहां तक की वाहन का शीशा तोड़ने और उसे आग के हवाले करने तक की धमकी भी दी. उसके बाद जियो कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर वापस लौटना पड़ा. घटना मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है. मामले की लिखित शिकायत आरआईटी थाना में की गयी है. वहीं शिकायत पत्र की कॉपी उपायुक्त को भी प्रेषित किया गया है.
यह है मामला
शिकायत के मुताबिक महावीर मुहल्ला स्थित प्रसन्नजीत कौशल के आवास में लगे जियो टावर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाने का काम करने कर्मचारियों की एक टीम पहंची थी. वहां झारखंड राज्य टावर पॉलिसी के तहत जिले के उपायुक्त की ओर से निर्गत एनओसी के आधार पर जियो टावर लगाया गया है. इस बीच कर्मचारी वाहन से उपकरण उतारकर मकान मालिक के घर के पास रख रहे थे तभी चंदन कुमार झा, अनंत मिश्रा, मिहिर कर्ण, जयराम द्विवेदी, मोनू दूबे, प्रहलाद कुमार मिश्रा, विजय मिश्रा, मनमोहन सिह, धर्मेन्द्र ओझा के अलावा करीब तीस महिलाएं और पचास अज्ञात लोग पहुंच गये. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी और धमकी देने लगे. तबतक सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच चुकी थी, लेकिन स्थानीय लोगों के आगे पुलिस की एक न चली. इससे हालात बिगड़ने लगे. उसके बाद पुलिस के सहयोग से किसी तरह जियो के कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाहन में लोडकर वहां से निकले. पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.
इसे भी पढ़ें- मुसाबनी : यूथ कांग्रेस ने बीडीओ से की महात्मा गांधी की मूर्ति का सौंदर्यीकरण करने की मांग