
Arrah : भोजपुर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. पीरो अनुमंडल के देवचंदा में शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलीं महिलाओं को स्कॉर्पियों ने कुचल दिया. घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई है. महिलाओं को कुचलने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. चारों महिलाएं ओझवलिया गांव की रहने वाली थीं.
इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बदला अपना नाम, जानें-अब किस नाम से जाना जायेगा
घटना के समय महिलाएं पीरो-बिहिया पथ पर देवचंदा पुल के पास टहल रही थीं. मृत महिलाओं की पहचान वकील सिंह की पत्नी मोतीझारो देवी, बड़क सिंह की पत्नी मानती देवी, हरि प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी और अशोक सिंह यादव की पत्नी सरस्वती देवी के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महिलाओं को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. सभी महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े. पुलिस को मौके पर भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की टीम फरार चालक को पकड़ने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Big News: Jharkhand में जिसकी होगी सरकार, उसी का होगा बाजार समिति पर अधिकार