
Patna : पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के नजदीक मुन्ना चक में स्कूटी सवार को बस ने कुचल दिया. जिससे स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. आगजनी और रोड जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया और जाम को हटाया गया. इस दौरान स्कूटी सवार का शव सड़क पर ही पड़ा रहा.
Slide content
Slide content
इलाके की यातायात व्यवस्था बिल्कुल ठप रही. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें:झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म सेरेंगसिया-1837 और स्वावलंबी होते गांव 18 से 20 फरवरी को भोपाल में होगी प्रदर्शित