
Jamshedpur : साकची स्ट्रेट माइल रोड पर बाग-ए-जमशेद के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर रविवार की सुबह एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर वाहन चालक रफ्तार में फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
जुबली पार्क रोड बंद होने का असर स्ट्रेट माइल रोड पर
यहां बता दें कि लॉकडाउन खुलते ही जुबली पार्क रोड बंद होने का असर साकची स्ट्रेट माइल रोड पर पूरी तरह से दिखने लगा है. खासकर बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर के समीप सड़क जाम के साथ हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है. वैसे भी जुबली पार्क रोड बंद होने के बाद भी बिष्टूपुर समेत कदमा-सोनारी और धतकीडीह की ओर से साकची जाने के लिए स्ट्रेट माइल रोड ही मुख्य विकल्प बचता है. इससे रोड पर वाहनों की संख्या एकाएक काफी बढ़ गई है. इसे ही सड़क जाम और हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हादसे का शिकार युवक की पहचान नहीं हो पाई है.


इसे भी पढ़ें-सॉफ्टवेयर से होगी बाघों और हाथियों की सटीक गिनती, वनकर्मियों को मिला प्रशिक्षण

