
Jamshedpur: जमशेदपुर के स्कूली वैन चालक एकबारगी दहशत के साये में हैं. पुलिसिया रवैये से स्कूली वैन चालकों में डर समा गया है. उन्होंने जिला प्रशासन से तंग नहीं करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि बिष्टुपुर थाना इलाके के चर्च स्कूल के पास पुलिस के जवानों द्वारा स्कूली वैन का फोटो खींचा जा रहा है जिसकी वजह से स्कूली वैन चालकों में डर का माहौल बन रहा है. बिष्टुपुर स्थित स्टैंड में स्कूली वैन चालक एकत्रित होकर आगे की रणनीति बनाते दिखे. यूनियन अध्यक्ष संतोष मंडल ने बताया कि कोरोना काल से ही स्कूली वैन चालकों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई थी. कई स्कूली वैन चालकों ने आत्महत्या तक कर ली. परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया. अब इस तरह से जिला प्रशासन द्वारा तंग करने से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस तरह परेशान नहीं करने की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें- वादाखिलाफी के कारण हेमंत सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश,धूल झोंकने के लिए हर रोज नयी घोषणाः रघुवर दास