
Ranchi: यौन शोषण मामले में गिरफ्तार सुनील तिवारी की जमानत याचिका एससी-एसटी स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता भी उपस्थित थी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी पर यौन शोषण के आरोप के बाद मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद तिवारी को यूपी के सैफई से गिरफ्तार किया गया था.
पीड़िता की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. इस वजह से वह अशोक नगर स्थित सुनील तिवारी के घर पर मेड का काम करती थी, उसने उनके घर पर करीब एक साल तक काम किया. इस दौरान सुनील तिवारी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाया.


जब वह इसका विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती. उसे यह धमकी दी जाती थी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसी बीच कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा. वह काम छोड़कर अपने घर लौट गई.




इसे भी पढ़ें: त्योहारों को लेकर जारी गाइडलाइन का हो सख्ती से पालन, अभी थोड़ी सी लापरवाही से स्थिति हो सकती है विस्फोटकः हाइकोर्ट