
Mumbai: टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का आज निधन हो गया है. उन्होंने कई हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग की थी. आशीष काफी लंबे समय से बीमार थे और मुंबई के जूहू हॉस्पिटल में भर्ती थे. लॉकडाउन में आशीष की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों से मदद मांगी थी.
इसे भी पढ़ें :निर्भया केस पर आधारित वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ को मिला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020
दोनों किडनी खराब थीं पिछले तीन साल से डायलिसिस पर चल रहे थे
वहीं, CINTAA के जॉइंट सैक्रेट्री अमित बहल ने बताया कि आशीष रॉय ने मंगलवार को मुंबई स्थित घर में दम तोड़ा.एक्टर आशीष रॉय काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी दोनों किडनी खराब थीं. वह पिछले तीन साल से डायलिसिस पर चल रहे थे. उन्होंने रात को लगभग 3.45 बजे दम तोड़ा. वहीं, कोलकाता से आशीष रॉय की बहन मुंबई पहुंचने वाली हैं. मंगलवार शाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :होटल अशोका आज पूरी तरह से हो जायेगा झारखंड का