
Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल एबीएम कॉलेज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन अपने बिष्टुपुर स्थित आवास में किया. इस अवसर पर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिस्मने मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय व कालेज के प्राचार्य समेत तमाम शिक्षकगण मौजूद रहे. कैलेंडर आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित है. कैलेंडर के प्रत्येक पन्नों में आजादी के लिए संघर्ष कर चुके वीर महापुरुषों के आदर्शों को दर्शाया गया है. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसे वीर महापुरुषों के जीवन के सार को कैलेंडर के माध्यम से कॉलेज ने दर्शाने का प्रयास किया है जो सराहनीय है. उन्होंने कॉलेज में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाये जाने को लेकर आगे अभियान चलाने और अभिभावकों को भी जागरूक करने की दिशा में कदम उठाए जाने की बातें कही.
Slide content
Slide content