
- 19 दिसंबर तक कर सकते हैं एप्लाई
New Delhi: अगर आप आईटीआई ITI से डिप्लोमा होल्डर हैं तो आपके लिए देश की सबसे बड़ी आयल कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आईओसी ने तकनीशियन अपरेंटिस पद के लिए आवेदन मंगाये हैं. कंपनी ने 20 नवंबर 20202 को इसके लिए विज्ञापन निकाला था.
डिप्लोमाधारी इंजीनियर ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से एप्लाई कर सकते हैं.


पदनाम | तकनीशियन अपरेंटिस |
शैक्षिक योग्यता | Diploma |
रिक्तियां | 222 |
अनुभव | फ्रेशर |
नौकरी करने का स्थान | भारत भर में |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 19/12/2020 |


और अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर विजेट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : बीएयू के छात्रों को देश के उच्चतर शिक्षण संस्थानों में मिला नामांकन