
Ranchi : मुल्लापुर (चंडीगढ़) में 26- 27 नवंबर तक आयोजित दो दिवसीय खेलो इंडिया साइकिलिंग विमेन लीग में झारखंड की सरिता कुमारी को दो पदक मिले हैं. झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक के मुताबिक सब जूनियर बालिका वर्ग में मास स्टार्ट साइकिलिंग प्रतियोगिता में 16.8 किमी की दूरी सरिता ने 34:22 मिनट के समय के साथ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके लिए उसे स्वर्ण पदक मिला. टाइम ट्राइल 10 किमी की दूरी 14:19 मिनट में पूरी कर रजत पदक भी अपने नाम किया. दो स्पर्धाओं में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल कर झारखंड राज्य का नाम रोशन करने पर झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, मुकुल टोप्पो, सुरजीत कुमार, संयुक्त सचिव विनय विभाकर, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, रामगढ़ जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष सीडी सिंह, गोड्डा जिला साइकिलिंग संघ के सचिव रितेश झा, साहिबगंज जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के अलावा साइकिलिंग संघ के पदाधिकारियों एवम् प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट ( जेएसएसपीएस) ने बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें – एयर इंडिया में ‘विस्तारा’ का मार्च 2024 तक होगा विलय, टाटा संस व सिंगापुर एयरलाइंस ने लिया फैसला