
Saran : सारण में तेरहवीं का भोज खा रहे 18 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने के बाद कार भी पलट गई. घटना में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें गंभीर चोट आई है. तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और एंबुलेंस बुलाई गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि पहले कार ने सड़क किनारे एक दुकान में टक्कर मारी. उसके बाद अनियंत्रित कार लोगों पर चढ़ गई.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. पुलिस कार चालक के बारे में जानकारी पता करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: असम : आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खाने से 50 स्टूडेंट्स बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती