
Jamshedpur : सरायकेला थाना अंतर्गत कांड्रा से सटे चाडरी के पास अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच लाया गया है. घायल मोहम्मद कलीम सरायकेला-खरसावां जिले के ही कपाली क्षेत्र का रहनेवाला बताया जा रहा है. वह सरायकेला कोर्ट से लौट रहा था. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने उसपर गोलियां दाग दी. उसके गर्दन और अन्य हिस्से में दो गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक युवक बाइक संख्या जेएच05-सीजेड-8218 पर सवार होकर जा रहा था. तभी घात लगाये बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उसके बाद घायल युवक बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सरायकेला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में महिला कांस्टेबल के साथ मुंशी ने कमरे में घुसकर की छेड़खानी, गिरफ्तार