
Ranchi. 1995 बैच के आईपीएस संजय आनंद लाटकर झारखंड के एडीजी ऑपरेशन बनाये गये हैं. उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. झारखंड कैडर के आईपीएस लाटकर पिछले सात वर्षों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. हालांकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान काफी समय तक उनका कार्यक्षेत्र झारखंड ही रहा.
लाटकर इसके पूर्व सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के आईजी के रूप में पदस्थापित थे. झारखंड-बिहार में नक्सल विरोधी ऑपरेशन का नेतृत्व उनके हाथ में रहा. उनके नेतृत्व में अभियान के दौरान कई बड़ी सफलताएं हासिल हुईं. सीआरपीएफ में सेवा के दौरान उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें :कोविशील्ड लगवाने वालों के लिए बड़ी खबर, जानिए दो डोज के बीच 12-16 सप्ताह का अंतराल कितना सही है ?


लाटकर पिछले हफ्ते केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस झारखंड आये और अब उन्हें एडीजी ऑपरेशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. माना जा रहा है कि नक्सली विरोधी ऑपरेशन के उनके लंबे अनुभव का लाभ मिलेगा.
बता दें कि अभी झारखंड कैडर के कई आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी सत्यनारायण प्रधान अभी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) में महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.


इसी तरह 1989 बैच के अजय भटनागर सीबीआइ में एडिशनल डायरेक्टर, 1993 बैच के एमएस भाटिया आइजी, सीआरपीएफ, 1994 बैच की संपत मीणा सीबीआइ की ज्वाइंट डायरेक्टर, 1996 बैच के बलजीत सिंह इडी (सिक्योरिटी), ओएनजीसी, 1997 बैच के आशीष बत्रा एनआइए के आइजी के रूप में कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें : रांची नगर निगम ने 110 बैंक्वेट हॉल को लाइसेंस के लिए भेजा नोटिस, अब किये जाएंगे सील