
Lakhisarai: जिले में आठ दिन पहले जेल से छूटे समरजीत की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं एक अन्य घायल भी हुआ है, जिसकी पहचान लाल दियारा निवासी पिंकू कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक भी अपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से 7. 6 बोर और एक 9mm कारतूस का खोखा बरामद किया है. स्थानीय लोगों की माने तो करीब 10 राउंड फायरिंग की गई है. लक्ष्मीपुर दियरा की तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग के पास के खेत में ग्रामीणों को मृतक का शव मिला है.
इसे भी पढ़ें : पलामू किला परिसर से सेना के जवान की बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. गैंगवार की आशंका भी व्यक्त की जा रही है.


इसे भी पढ़ें : IIIT Ranchi : रांची ट्रिपल आईटी में प्रोफेसर्स की होगी नियुक्ति, निकला विज्ञापन



