
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में मर्दाना गैंग चलाने वाले सलमान पर एक बार फिर रंगदारी मांगने और बाइक चोरी करने का आरोप लगा है. मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के टीएमएच पार्किंग के पास का है. इस मामले में सौरभ झा के बयान पर बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने सौरभ के बयान पर सलमान, मो. नियाजुद्दीन, मो सफीक खान और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सौरभ ने आरोप लगाया है कि सलमान द्वारा टीएमएच के बाहर पार्किंग को लेकर रंगदारी मांगी गई वहीं दो बाइक भी चोरी कर ली गई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मो नियाजुद्दीन और मो सफीक को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि मामले में सलमान फरार चल रहा है. बता दे कि सलमान पूर्व में भी बिष्टुपुर के धातकिडीह में फायरिंग करने के मामलों के अलावा कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है.